21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में बीए की पढ़ाई होगी : सुखदेव

लोहरदगा : मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक विधायक सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी साथ ही साथ वाणिज्य संकाय की संबंद्धता, सेवा विस्तार, विज्ञापन के आलोक में नियुक्ति, बकाया राशि का भुगतान, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, भविष्य […]

लोहरदगा : मधुसूदन लाल अग्रवाल इंटर महिला महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक विधायक सुखदेव भगत की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी साथ ही साथ वाणिज्य संकाय की संबंद्धता, सेवा विस्तार, विज्ञापन के आलोक में नियुक्ति, बकाया राशि का भुगतान, वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता, भविष्य निधि, सृजित स्वीकृत पद पर नियुक्ति, विकास कार्य, अनुदान वितरण जैसे अनेक विषयों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि इंटरमीडिएट काउंसिल एवं सरकारी नियमों के अनुसार सारे निर्णय लिये जायेंगे. नियुक्ति में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी.
विधायक ने बीए की पढ़ाई के संबंध में कॉलेज प्रशासन के द्वारा शिथिलता बरतने के लिए नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में बीए की पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए मैंने विधानसभा में आवाज उठायी थी. विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया था कि नियम में कुछ शिथिलता कर यहां बीए की पढ़ाई शुभारंभ करेंगे. इसके बावजूद इस मुद्दे पर कॉलेज प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कॉलेज प्रशासन को इस संबंध में आगे अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिये और आश्वासन दिये कि इस मुद्दे को लेकर जरूरत पड़ी, तो वे राज्यपाल या कुलपति के पास भी जाने को तैयार हैं. विधायक ने कॉलेज में और बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था करने हेतु कॉलेज प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, डीइओ उर्मिला कुमारी, प्राचार्या शमीमा खातून, आलोक साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें