लोहरदगा : लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के पुलुंगपाटा जोभी जोतरा गांव निवासी विनेश्वर नगेसिया की पत्नी विनिता नगेसिया ने अपनी सौतन सुनिता नगेसिया की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह गांव से फरार हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार, विनिता और सुनीता अरहर काटने खेत में गयी थी. किसी बात को लेकर दोनों सौतन में बकझक हुई. इसी बीच विनिता ने टांगी से प्रहार कर सुनीता की हत्या कर दी.
पुलिस विनिता की तलाश में छापेमारी कर रही है. तीन साल पहले विनेश्वर की शादी विनिता नगेसिया के साथ हुई थी. उससे विनेश्वर को एक बेटा है. इसी बीच विनेश्वर ने सुनिता नगेसिया से शादी कर ली. विनेश्वर को सुनिता से भी एक बेटा है. विनेश्वर दोनों पत्नी के साथ अलग-अलग घर में रहता था.