18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथापाई के बाद गोली चली, एक की मौत

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपो के पास बिहारी उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हमले के आरोपी भंगाड़ी निवासी शाहिद अंसारी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पीटा. जानकारी के अनुसार बिहारी उरांव तथा शाहिद अंसारी के बीच किसी मामले को लेकर हाथापाई हो गयी. इससे आक्रोशित शाहिद अंसारी […]

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के लकड़ी डिपो के पास बिहारी उरांव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हमले के आरोपी भंगाड़ी निवासी शाहिद अंसारी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पीटा. जानकारी के अनुसार बिहारी उरांव तथा शाहिद अंसारी के बीच किसी मामले को लेकर हाथापाई हो गयी. इससे आक्रोशित शाहिद अंसारी ने बिहारी उरांव को गोली मार दी, जिससे उसकी मृत्यू घटना स्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदशिर्यों का कहना है कि मारपीट के बाद बिहारी उरांव भागने लगा, जिसे दौड़ा कर शाहिद ने गोली मारी.

गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. जिससे उसकी स्थिति नाजुक हो गयी. घायलावस्था में ही उसे सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जिसे डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया. शाहिद के साथ दो अन्य युवक भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलने पर एएसआई कुन्ना राम बासके घटनास्थल पर पहुंचे तथा शाहिद की जेब से कट्ठा और गोलियां बरामद की गयी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी.

ग्रामीण भयभीत

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बावजूद थाना से महज दो किमी की दूरी पर शाम होते ही गोली बारी होने से आम जनता भयभीत हैं और प्रशासन की सतर्कता का एहसास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें