18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी बिल से होगा लाभ

कृषि राज्यमंत्री व सांसद की अधिवक्ताओं एवं व्यवसायियों के साथ बैठक हुई लोहरदगा : परिसदन भवन में कल्याण एवं कृषि राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत एवं पलामू के सांसद बीडी राम की अधिवक्ताओं एवं व्यवसायियों के साथ बैठक हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी बिल पर चर्चा की गयी और कहा गया कि आनेवाले […]

कृषि राज्यमंत्री व सांसद की अधिवक्ताओं एवं व्यवसायियों के साथ बैठक हुई

लोहरदगा : परिसदन भवन में कल्याण एवं कृषि राज्यमंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत एवं पलामू के सांसद बीडी राम की अधिवक्ताओं एवं व्यवसायियों के साथ बैठक हुई. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी बिल पर चर्चा की गयी और कहा गया कि आनेवाले समय में इससे लाभ होगा. मौके पर सांसद ने कहा कि कैश का कम लेनदेन करें, ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे. कालाधन उजागर हो, साथ ही अपराधी, आतंकवादी, नक्सली काला धन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे.
सरकार के अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. आज कोई योजना केंद्र सरकार बना रही है, उसमें आम जनता से राय ली जा रही है. चाहे देश की सुरक्षा हो या राष्ट्रीय हेल्थ सोसाइटी, सभी स्तर पर आम लोगों की राय ली जा रही है. मौके पर सांसद बीडी राम ने कहा कि 2018 तक बिजली की समस्या दूर होगी. सभी पुराने बिजली उपक्रम बदले जायेंगे. श्री राम ने कहा कि रांची लोहरदगा टोरी रेल को गढ़वा तक चलाने की मांग रेल मंत्री से किया जा चुका है.
बैठक में जिले के अधिवक्ताओं ने मंत्री के समक्ष मांग रखा कि कोर्ट परिसर में शौचालय की व्यवस्था हो और वकीलों को बैठने के लिए एक अतिरिक्त भवन बनाया जाये. माइंस खदान फोरेस्ट क्लीयरेंस के कारण बंद हैं, उसे चालू कराया जाये. मौके पर ओम प्रकाश सिंह, राजमोहन राम, अशोक खत्री, अधिवक्ता देवाशीष कार, अनिल पांडेय, सतीश विद्यार्थी, सतीश महतो, पारन प्रसाद अग्रवाल, अजय कुमार, दीपक प्रजापति, प्रमोद प्रसाद, रवींद्र गुप्ता, दीपक कुमार, शशि कुमार, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के दीपक पोद्दार, जुम्मा मल्लिक, संजय सोनी, राजेश कुमार सहित बालकृष्णा सिंह, राजकिशोर महतो, श्रीचंद प्रजापति, लाल नवल, शोएब कलाम, जियाउल हक, नवीन टिंकू, राजेश महतो, अमरेश भारती, राजेश प्रसाद, अनिल उरांव, मनीष शिखर, लाल अविनाश सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें