लोहरदगा़ : शहरी क्षेत्र के बीआइडी के पास शाम 6.30 बजे हुई दो बाइक की टक्कर में विजय मिंज पिता स्व मंगरा उरांव, दिलीप टोप्पो, सतीश भगत तथा अनुज मुंडा घायल हो गये. घायलों में विजय मिंज, दिलीप टोप्पो, सतीश भगत की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
सदर अस्पताल लोहरदगा में तीनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. एक बाइक पर दिलीप टोप्पो, सतीश भगत तथा अनुज मुंडा नशे की हालत में बक्सीडीपा की ओर से आ रहे थे़ इसी बीच बीआइडी के समीप अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे विजय मिंज को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में विजय मिंज के अलावे नशे में धुत्त दो युवकों की स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि विजय मिंज भंडरा स्थित कुंदो मिडिल स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. ज्ञात हो कि शिक्षक विजय मिंज किस्को बीडीओ सुरेंद्र उरांव के ससुर हैं.