Advertisement
इंटकवेल निर्माण की होगी जांच
पाइप लाइन जलापूर्ति योजना पूरा नहीं होने से ग्रामीणों का नहीं मिल रहा पानी लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने के बाद उपायुक्त विनोद कुमार से मुलाकात कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के संबंध में विचार […]
पाइप लाइन जलापूर्ति योजना पूरा नहीं होने से ग्रामीणों का नहीं मिल रहा पानी
लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने के बाद उपायुक्त विनोद कुमार से मुलाकात कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के संबंध में विचार विमर्श किया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन इंटक वेल का निर्माण किये जाने की जगह सिर्फ एक के निर्माण होने की जांच कराने का आश्वासन दिया है.
बताया कि मुख्यमंत्री ने शंख तथा कोयल नदी के मुहाने पर बांध बनाने की भी बात कही है लेकिन अभी गरमी के मौसम में शहरवासियों को बेहतर पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए टैंकर के माध्यम से सभी वार्डों में जलापूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश है. इस बात पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की कि लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से अकाशी ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना स्वीकृत की गयी है जिसे 26 जून 2015 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. यह योजना आज तक पूरी नहीं हुई है.
9.50 करोड़ रुपये की लागत से कुड़ू ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना को13 सितंबर 2015 को पूरा करना था. लेकिन यह योजना भी अब तक पूरी नहीं हुई है. 10 करोड़ रुपये की लागत वाली भंडरा ग्रामीण पाइप जलापूर्ति को चार मई 2016 तक पूरा हो जाना था. योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. उपायुक्त ने पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम को सोमवार को अकाशी, कुड़ू, भंडरा एवं किस्को जलापूर्ति योजना के संवेदकों को बुलाकर अविलंब योजना पूर्ण कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. विधायक ने बंद सोलर जलापूर्ति योजना को जल्द चालू करवाने की भी बात कही.
खराब चापाकलों को ठीक करवाने, शंख एवं कोयल से एक किमी तक बालू का उठाव बंद कराने सहित विभिन्न समस्याओं पर उपायुक्त के साथ विमर्श किया गया. उपायुक्त ने कहा कि कोयल नदी में दस फीट गड्ढा कर इंफिलट्रेशन गैलरी बनाकर पानी का जमाव किया जायेगा जिससे शहर में जलापूर्ति की जा सकेगी. साथ ही दोनों नदी में एक किमी तक बालू उठाव नहीं होने दिया जायेगा.
उपायुक्त ने अन्य समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगा राम ठाकुर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक साहू, महासचिव साजिद अहमद चंगू, संवेदक कुमार संदीप मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement