Advertisement
धूमधाम से मनायें डिजिटल इंडिया सप्ताह : उपायुक्त
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल इंडिया सप्ताह को सफल बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालन एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. मौके पर डीसी विनोद कुमार ने जिले में धूमधाम से डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत […]
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में डिजिटल इंडिया सप्ताह को सफल बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालन एवं जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. मौके पर डीसी विनोद कुमार ने जिले में धूमधाम से डिजिटल इंडिया सप्ताह मनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत भवन में बैंकर्स के प्रतिनिधि, सीएससी एवं जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम होगी. सभी ग्रामीणों की भागीदारी से उनके खाते की आधार सीडिंग, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी दी जा सकेगी.
डीसी ने कहा कि 14 अप्रैल को डिजिटल झारखंड के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाईव प्रसारण जिला स्तरीय, पंचायत स्तरीय एवं दूरदर्शन पर किया जायेगा. मौके पर डीपीओ महेश भगत, एलडीएम चितरंजन , डीआइओ वीरेंद्र कुमार, आशिष कुमार, देव प्रकाश, बालकिशोर नाथ शाहदेव, अजय मधुर, संजीव रंजन सहित सभी बैंकर्स एवं प्रज्ञा केंद्र के संचालक मौजूद थे.
कार्यों के प्रति जिम्मेवारी निभायें : उपायुक्त के सभाकक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अपने कार्यों के प्रति जिम्मेवारी निभायें. उन्होंने सभी प्रखंड चिकित्सा कर्मी को अपने प्रखंड में डिलीवरी की स्थिति सुधारने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी ने 24 घंटे के अंदर जिला स्तरीय मेडिकल कर्मी, एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों का नाम एवं मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिला के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग में अनुपालन नहीं करने पर कर्मियों को फटकार लगायी गयी. डीसी ने सीएस को निर्देश दिये कि महीने में तीन स्वास्थ्य विभाग की बैठक करें. साथ ही अगली बैठक में डिलीवरी का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसडबल्यूओ संजय कुमार ठाकुर, सीएस पैट्रिक टेटे, सीडीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement