21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति : डीसी

संवाददाता सम्मेलन में डीसी ने जानकारी दी लोहरदगा : जिले में व्याप्त जल संकट को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि मार्च के महीने में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है और इसके निदान के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. […]

संवाददाता सम्मेलन में डीसी ने जानकारी दी
लोहरदगा : जिले में व्याप्त जल संकट को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि मार्च के महीने में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है और इसके निदान के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. उपायुक्त ने बताया कि शंख नदी एवं कोयल नदी सूख चुकी है.
जलापूर्ति पाईप को और नीचे किया जा रहा है ताकि नीचे गये जलस्तर से जलापूर्ति की जा सके. उपायुक्त ने शंख नदी एवं कोयल नदी में दो दो इंफिल्टरेशन वेल बनाने का निर्देश नगर परिषद को दिया. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राशनिंग कर शहर में पानी की आपूर्ति किये जाने की बात उपायुक्त ने कही. उन्होंने कहा कि लोहरदगा शहर में 6268 चापाकल है जिसमें 5048 चालू हालत में हैं.
खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए गैंगमैन को प्रत्येक प्रखंडों में भेजा जा रहा है ताकि खराब चापाकलों की मरम्मत हो सके. शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए 22 टैंकर की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में एक एक टैंकर सुबह नौ बजे से घूम घूम कर लोगों को पानी मुहैया करायेगा. शहरी क्षेत्र में पांच गैंगमैन टीम बनाकर चापाकलों की मरम्मत की जा रही है. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन पांच लाख गैलन पानी की आवश्यकता होती है. फिलहाल डेढ़ लाख गैलन पानी की आपूर्ति की जा रही है. इंटक वेल के साफ होते ही एक दिनों में ढाई लाख गैलन पानी आपूर्ति की जायेगी. जलस्तर में गिरावट न आये इसके लिए इंटक वेल के परिधि के एक किमी तक बालू उठाव पर रोक लगाने का निदेश खनन पदाधिकारी को दिया गया है.
उपायुक्त श्री कुमार ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ड्राई जोन एरिया को चिह्नित कर पानी सप्लाई करने का निर्देश देते हुए इसकी मॉनिटिरिंग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति पाइपलाइन को दुरुस्त कर पानी की सप्लाई करें. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पानी की समस्या से संबंधित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को छह बजे से शाम 8 बजे तक क्रियाशील रखने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, संवेदक कुमार संदीप मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें