Advertisement
पोस्ते की फसल नष्ट की गयी
मामला दर्ज, आरोपी फरार तैयार फसल से अभी तक दस लाख की अफीम बेची जा चुकी है कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के कड़ाक फंगा टोली के पोड़हा नदी के किनारे लगभग 40 डिसमिल में लगे अफीम की खेती को कुडू पुलिस ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंचे लोहरदगा पुलिस अधीक्षक […]
मामला दर्ज, आरोपी फरार
तैयार फसल से अभी तक दस लाख की अफीम बेची जा चुकी है
कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के कड़ाक फंगा टोली के पोड़हा नदी के किनारे लगभग 40 डिसमिल में लगे अफीम की खेती को कुडू पुलिस ने मंगलवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके पर पहुंचे लोहरदगा पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि कड़ाक फंगा टोली में अवैध रूप से अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी.
मामले का कुडू पुलिस ने सत्यापन करने के बाद सही पाया. मंगलवार को कुडू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू समेत अन्य की मौजूदगी में जांच कराया गया, तो पता चला कि कड़ाक बगीचा टोली निवासी गंदिरा उरांव के पुत्र सहाय उरांव ने अपनी पिता की जमीन खाता नंबर 151 के प्लाट नंबर 1358 व 1359 के रकबा लगभग 40 डिसमिल मे अफीम की खेती की गयी है . तैयार अफीम से लगभग दस लाख रुपये की अफीम निकाल कर बेची जा चुकी है, साथ ही लगभग पांच लाख रुपये की लागत की अफीम , डोडा व पोस्ता बचा हुआ है . कुछ दिनों से कुडू में अफीम की खेती हो रही थी . आरोपी फरार है .
सहाय उरांव पर एनडीपीएस के तहत कुडू थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अफीम की खेती करने के लिए सहाय को किसने कहा व अफीम कहां बेचा गया है . इस नशे के अवैध धंधे मे कितने लोह शामिल है . पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेगी. इस अभियान में अभियान एसपी विवेक ओझा, डीएसपी आशिश कुमार महली, कुडू बीडीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, बीके दीक्षित, महेंद्र झा, सोना राम कोड़ा समेत कई पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement