Advertisement
शव के साथ रोड जाम रखा
विधायक के आश्वासन के बाद जाम हटाया लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के फटेया टोली गांव निवासी 40 वर्षीय दुर्गा उरांव की ब्लास्टिंग के क्रम में हुई मौत से नाराज परिजन व ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आये. शव के साथ किस्को पाखर मुख्य सड़क को फटेया टोली के समीप जाम कर नारेबाजी की. […]
विधायक के आश्वासन के बाद जाम हटाया
लोहरदगा : किस्को थाना क्षेत्र के फटेया टोली गांव निवासी 40 वर्षीय दुर्गा उरांव की ब्लास्टिंग के क्रम में हुई मौत से नाराज परिजन व ग्रामीण मंगलवार को सड़क पर उतर आये. शव के साथ किस्को पाखर मुख्य सड़क को फटेया टोली के समीप जाम कर नारेबाजी की.
वे मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं देने की मांग कर रहे थे. जाम कर रहे लोग मृतक के परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं माइंस में कार्यरत मजदूरों को समुचित सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलने पर विधायक सुखदेव भगत जाम स्थल पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिजन को कंपनी द्वारा मुआवजा दिलायी जायेगी. विधायक के आश्वासन के बाद जाम कर रहे लोग शांत हुए और जाम हटा लिया गया.
मौके पर बीडीओ सुरेंद्र उरांव, सीओ विशालदीप खलखो, थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, उपप्रमुख अशफाक अंसारी, सामूल अंसारी, मुकेश कुमार साहू, गफूर अंसारी, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, अनंत प्रसाद गुप्ता व भरत गोप सहित अन्य मौजूद थे. इधर, मृतक दुर्गा उरांव के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा के तहत अंचल पदाधिकारी विशालदीप खलखो द्वारा तत्काल पांच हजार रुपये की राशि दी गयी. बाकी 15 हजार रुपया कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement