घर में लगी आग, धान समेत कई सामान जले
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत पोड़हा गांव में जावरी उराइन के घर में आग लग गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, आग से घर का आधा हिस्सा बुरी तरह जल गया. घर में रखा 25 मन धान सहित कई और सामान जल गये. लोगों ने किसी […]
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के गडरपो पंचायत अंतर्गत पोड़हा गांव में जावरी उराइन के घर में आग लग गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते, आग से घर का आधा हिस्सा बुरी तरह जल गया. घर में रखा 25 मन धान सहित कई और सामान जल गये.
लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घर जलने से वृद्धा जावरी उराइन को आशियाने की चिंता सताने लगी है. जावरी ने बताया कि धान, चावल जल जाने से अब उसके समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मुखिया निशा कुमारी पहुंची. उन्होंने जावरी उराइन को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement