Advertisement
कंपनी आये, सुरक्षा देगी पुलिस : डीसी
लोहरदगा : राज्य स्तरीय ग्लोबल इन्वेक्टर समिट का आयोजन 16 व 17 फरवरी को रांची में किया गया है. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जायेगी. लोहरदगा जिला एग्रीकल्चर बेस्ट जिला है. यहां डेयरी, बाॅक्साइट उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने वाली कंपनियों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी. ये बातें […]
लोहरदगा : राज्य स्तरीय ग्लोबल इन्वेक्टर समिट का आयोजन 16 व 17 फरवरी को रांची में किया गया है. इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जायेगी.
लोहरदगा जिला एग्रीकल्चर बेस्ट जिला है. यहां डेयरी, बाॅक्साइट उद्योग व पर्यटन को बढ़ावा देने वाली कंपनियों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी. ये बातें उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों से कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों, चेंबर ऑफ काॅमर्स, जिला परिषद, हिंडालको, राजनीतिक दलों, बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की गयी है.
बैठक में लोगों ने कई सुझाव भी दिये हैं, जिसे योजना बना कर सरकार के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय लैंड बैंक प्रोफाइल बना कर राज्य सरकार को पूर्व में ही प्रेषित किया जा चुका है, ताकि लोहरदगा में बाॅक्साइट मिनरल तथा कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिल सके. मौके पर एसपी कार्तिक एस उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement