21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार गायब हो रहे हैं चावल लदे ट्रक

चोरी होने से भयभीत हैं व्यापारी गोपी कुंवर लोहरदगा : लोहरदगा जिला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे ट्रक सहित चावल गायब कर दे रहे हैं और पुलिस के हत्थे भी नहीं चढ़ रहे हैं. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित कमला देवी राइस मिल से अब तक दो ट्रक चावल […]

चोरी होने से भयभीत हैं व्यापारी
गोपी कुंवर
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे ट्रक सहित चावल गायब कर दे रहे हैं और पुलिस के हत्थे भी नहीं चढ़ रहे हैं. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित कमला देवी राइस मिल से अब तक दो ट्रक चावल ट्रक सहित गायब हो चुका है. एक ट्रक चावल 26 जनवरी 2017 को गायब हुआ, तो दूसरा ट्रक 29 जनवरी 2017 को गायब हुआ. पुलिस ने 29 जनवरी को गायब हुए चावल लदे ट्रक के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, वहीं खाली ट्रक खूंटी जिला के तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोड़ेया के पास बरामद हुआ, लेकिन गायब चावल का कोई सुराग नहीं अब तक नहीं मिला है. मिल मालिक परेशान हैं और व्यापारी दहशत में हैं.
26 जनवरी को एक ट्रक 8.20 बजे कमला देवी राइस मिल से 600 पॉकेट चावल (जिसका मूल्य छह लाख 70 हजार 500 रुपये है) लेकर खिदीरपुर कोलकाता के लिए रवाना हुआ, लेकिन चावल कोलकाता नहीं पहुंचा. इसी तरह 29 जनवरी को कमला देवी राइस मिल से 400 पैकेट चावल लदे ट्रक (जेएच01एजी- 5278) को भुरकुंडा के लिए रवाना किया गया था.
उसे भंडरा थाना क्षेत्र के कुंदो के पास अपराधकर्मियों ने ओवरटेक कर लूट लिया. ड्राइवर को उतार कर अपराधकर्मी ट्रक ले भागे. एक फरवरी को लावारिस हालत में ट्रक को खूंटी जिला के तोरपा के पास चोड़ेया से बरामद किया गया. इस मामले में बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव निवासी गोविंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन चावल बरामद नहीं किया जा सका. 26 जनवरी को जो चावल कोलकाता भेजा गया था, जब वह 29 जनवरी तक अपने गंतव्य में नहीं पहुंचा, तो ट्रांसपोर्टर एवं ट्रक मालिक से पड़ताल की. गाड़ी मालिक लखवीर सिंह ने ट्रक नंबर डबल्यूबी 11बी-8686 के ड्राइवर विनोद कुमार गिरी से संपर्क करने का प्रयास किया, तो ड्राइवर के मोबाइल फोन का स्विच ऑफ मिला.
चार दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
29 जनवरी तक जब चावल कोलकाता नहीं पहुंचा, तो कमला देवी राइस मिल के लोगों ने इसकी लिखित सूचना सेन्हा थाना को दी. सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव ने एफआइआर दर्ज करने से इनकार कर दिया और कहा कि लोहरदगा में एफआइआर दर्ज करायें. चूंकि राइस मिल सेन्हा थाना क्षेत्र में है और गाड़ी वहीं से निकली थी. चार दिनों तक दो थानों का चक्कर लगाने के बाद किसी तरह दो फरवरी को सेन्हा थाना में मामला दर्ज किया गया] लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिली है.
भाड़े पर मंगाया था ट्रक
कमला देवी राइस मिल द्वारा सेन्हा थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरे द्वारा चावल भेजने के लिए अक्षय ट्रांसपोर्ट सिंदरौल थाना नामकुम रांची से गाड़ी भाड़े पर मंगाया गया, जिसका मालिक कुणाल शर्मा हैं. कुणाल शर्मा जो पेशे से ट्रांसपोर्टर हैं, उनके द्वारा मेरे उक्त राइस मिल में टाटा एलपीपी ट्रक भेजा गया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डबल्यूबी11 बी-8686 है.
जिसका मालिक लखवीर सिंह (पिता भूपेंद्र सिंह) हैं. गाड़ी का चालक विनोद कुमार गिरी है, जो अपने सह चालक के साथ 26 जनवरी 2017 को सुबह 8.20 बजे मेरे उक्त राइस मिल पहुंचे. उसके ट्रक में 600 पॉकेट चावल (जिसका मूल्य 670500 रुपये है) लोड किया गया. इसके बाद चालक विनोद कुमार गिरी करीब 2.45 बजे दिन में गाड़ी लेकर खिरीरपुर कोलकाता के लिए रवाना हुआ. माल की डिलिवरी आदित्य सृजन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के कोलकाता खिदिरपुर स्थित पोर्ट गोदाम में करनी थी.
उक्त गाड़ी एक फरवरी तक अपने गंतव्य स्थान खिदिरपुर कोलकाता नहीं पहुंची. मैं अपने स्तर से ट्रांसपोर्टर कुणाल शर्मा, गाड़ी मालिक लखवीर सिंह एवं चालक विनोद कुमार गिरी से संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु मोबाइल फाेन बंद रहने के कारण सही स्थिति की जानकारी नहीं मिल पायी. मुझे शक है कि ट्रांसपोर्टर, गाड़ी मालिक, चालक, सह चालक सभी मिलकर षडयंत्र कर चावल को गायब कर दिये. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल पुलिस गंभीरता से कर रही है और सुराग मिल चुका है. शीघ्र ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें