Advertisement
पांच साल के बच्चे का मिला शव, हत्या की आशंका
कुड़ू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के समीप मंगलवार को कुड़ू पुलिस ने एक पांच साल के बच्चे की लाश बरामद की. बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है. बच्चे की हत्या कर डैम के समीप शव को फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूचना पाकर एसडीपीओ अरविंद […]
कुड़ू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के चंदलासो डैम के समीप मंगलवार को कुड़ू पुलिस ने एक पांच साल के बच्चे की लाश बरामद की. बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है. बच्चे की हत्या कर डैम के समीप शव को फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूचना पाकर एसडीपीओ अरविंद मौके पर पहुंच थाना प्रभारी से मामले की जानकारी लिये.
आशंका जतायी जा रही है कि दो दिन पहले कैरो थाना के हुदू व गितिलगढ़ टोंगरी के बीच अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली थी़ चंदलासो डैम के समीप से बरामद बच्चे की लाश का महिला से संबध हो सकता है़ पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है़ थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि बच्चे की हत्या करने के बाद लाश को यहां फेंका गया है.
लाश की पहचान नहीं हो पायी है़ बच्चे की हत्या कहीं पारिवारिक विवाद या फिर आपसी रंजिश में तो नहीं कर दी गयी पुलिस इस पहलु पर भी जांच कर रही है़ बच्चे का शव मिलने की सूचना पर काफी लोग वहां जमा हो गये़ लेकिन किसी ने बच्चे की पहचान नहीं की. कुड़ू थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement