लोहरदगा : राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी एवं सीसीएल की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मिशन ओलंपिक मेडल के तहत पूरे राज्य के बच्चों को खेल में शामिल किया जाये. निर्णय के अनुसार 16 एवं 17 जनवरी को ललित नारायण स्टेडियम में बच्चों का चयन किया जायेगा. चयन प्रक्रिया में जिले के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए लोकल एडहॉक कमेटी का गठन किया गया .
कयूम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी में जाहिद अहमद, किशोर कुमार वर्मा, मनोज गोप, सुनील उरांव, संतोष राम, जयराम उरांव, रवि उरांव, गुफरान हुसैन, सूरज महतो, नम्रता भगत, विनय उरांव, आनंद भगत आदि शामिल हैं. चयन प्रतियोगिता में साढ़े आठ से दस वर्ष के बच्चों को शामिल किया जायेगा. .