समारोह. राजेंद्र भवन में कांग्रेस पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस
नेताओं ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस की उपलब्धियां गिनायी गयी
लोहरदगा : कांग्रेस पार्टी का 132वां स्थापना दिवस बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष आलोक कुमार ने की. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत तथा विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया. दिवंगत कांग्रेसियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 132 वर्ष पूर्व हुई थी. कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ही देश को आजादी मिली थी.
सत्य व अहिंसा की राह पर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को भाजपा नसीहत देने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी का काम चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि देश और जनता की सेवा करना है.
आजादी से लेकर आज तक देश हित में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपनी कुर्बानियां दी है. कांग्रेस पार्टी देश की जनता को एक परिवार मानती है और उसके लिए कार्य करती है. मोदी सरकार कांग्रेस पार्टी को देश भक्ति का पाठ नहीं पढ़ाये. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता देश भक्त है. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सूई से लेकर बड़े-बड़े कारखाने, बांध, मिसाइल एवं देश में जितनी भी योजनाएं चल रही है, वह सब कांग्रेस पार्टी की देन है. मोदी सरकार तानाशाह हो गयी है. नोटबंदी से जनता त्राहिमाम कर रही है. यह जनविरोधी सरकार है. इसे उखाड़ फेंकने के लिए हमें संघर्ष करने की आवश्यकता है.
पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लंबा इतिहास है. कांग्रेस के नेतृत्व में देश को आजादी मिली थी. संविधान की सबसे महत्वपूर्ण चीज धर्मनिरपेक्षता है, जो कांग्रेस साथ में लेकर चल रही है. मोदी सरकार की नोटबंदी के कारण पूरे देश की जनता परेशान है. कितने लोगो की जान चली गयी. कांग्रेस पार्टी का जन्म राष्ट्रहित में हुआ है. सभा को कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन साजिद अहमद चंगू ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कमल केसरी ने किया.
समारोह में मौजूद लोग
मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिनारायण साहू, राजेश ठाकुर, साबिर खान, मोहन दुबे, शाहिद अहमद वेलू, अशोक यादव, शमीमा खातून, अभिनव सिद्धार्थ, साजिद अहमद चंगू, उमेश्वर नाथ तिवारी, सामूल अंसारी, डोमना उरांव, खलिल अंसारी, ठाकुर प्रसाद, नंदु शुक्ला, सदरूल अंसारी, निशिथ जायसवाल, दीपक महतो, हाजी सिकंदर अंसारी, बसीर अंसारी, कुणाल अभिषेक, राजू कुरैशी, जफर खान, वारिश कुरैशी, लाल मोहन केसरी, सोनू कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.
सम्मानित हुए कांग्रेसी
कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने वाले वरिष्ठ एवं बुजुर्ग कांग्रेसी ब्रजभूषण प्रसाद, गोपी कृष्ण पोद्दार, विजय गोपाल दत्ता, राजेंद्र अग्रवाल, सहादत हुसैन, हारूण रसीद, वकील खान, मोनी भादुड़ी, शमसुल हक, हाजी हलीम कुरैशी, पबलियन खाखा, रघुनंदन नाथ शाह, नियामूल मिरदाहा, मेहंदी अंसारी, रामचंद्र भगत, नगेंद्र ठाकुर, तुरिया उरांव,
अब्दुल सतार अंसारी, बदली अंसारी, नेहा उरांव, सीताराम उरांव, मथुरा शाहदेव व गणेश साहू को विधायक सुखदेव भगत और धीरज प्रसाद साहू ने शॉल ओढ़ा कर एवं माला पहना कर सम्मानित किया. इधर, कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस की राजनीति में विधायक सुखदेव भगत के बड़े पुत्र अभिनव सिद्धार्थ ने कदम रखा. स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के कार्यक्रम में न सिर्फ भाग लिया, बल्कि मंच से कार्यकर्ताओं को संबाेधित भी किया.