शौचालय निर्माण के साथ उपयोग भी करें
लोहरदगा : जिप उपाध्यक्ष जफर खान ने ककरगढ़ पंचायत के फुलसुरी, जजगुंडा और चंदलासो पंचायत के कालीपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना. ग्रामीणों द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना, राशन कार्ड, पेयजल समस्याएं बतायी गयी. जिप उपाध्यक्ष ने समस्याओं से रूबरू होते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
उन्होंने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम ने शौचालयों का निरीक्षण किया और लाभुकों को दिशा-निर्देश दिये. इस बीच स्वयं शौचालय निर्माण करने के लिए 10 ग्रामीणों ने फार्म भी जमा किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उन्होंने बताया कि कुडू प्रखंड के ककरगढ़, चंदलासो, जिंगी, जिमा, सुंदरू एवं सलगी पंचायतो की सूची बनकर आ गयी है.
सरकार लाभार्थियों के खातों में सीधे पैसे भेजेगी. धान क्रय केंद्र भी जल्द ही खुलने की बात कही. मौके पर ककरगढ़ मुखिया परमेश्वर महतो, राजेंदर बैठा, महावीर महतो, कासिम खान, बाबू, फुलचंद उरांव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.