लोहरदगा:राजकीय मध्य विद्यालय लोहरदगा में केंद्रीय टीम के सदस्यों ने निरीक्षण किया. टीम के सदस्य मानव संसाधन विकास विभाग से आये थे. विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में जाकर केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के मापदंडों के तहत दी गयी सुविधाओं की जानकारी टीम ने प्राप्त की. पोशाक वितरण, पुस्तक वितरण, बेंच डेस्क की व्यवस्था, मध्याह्न् भोजन योजना का क्रियान्वयन, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, किचेन शेड, साफ-सफाई, चापनल से लेकर सभी प्रकार के कैश -बुक का संधारण है या नहीं, इनकी जानकारी प्राप्त की.
नि:शक्त बच्चों, शौचालय की सुविधा क्या और कैसी है, वर्ग कक्ष में बैठने की व्यवस्था, शिक्षक- छात्र अनुपात की भी जानकारी प्राप्त की. विद्यालय में सभी अभिलेखों का संघारण सही पाये गये. एमडीएम में रसोइयों द्वारा एप्रोन पहन कर स्वच्छता पूर्वक भोजन बनाने पर टीम ने काफी सराहा. किशोर कुमार वर्मा के ड्रेस कोड एवं अनुशासन एवं छात्र संस्था का ठहराव सुनिश्चित कराने पर प्रशंसा की गयी. इस संबंध में विद्यालय की सुझाव पंजी में अच्छा रिमार्क भी लिखा गया है. उन्होंने सारे वर्ग शिक्षकों से दिये जाने वाले प्रशिक्षण का लाभ उठाने को कहा एवं पढ़ाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण दल द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से प्रश्न भी किये. बच्चों का जवाब मिलने पर संतोष व्यक्त किया. मौके पर एसएसए के सूफियान , इरफान उल्लाह आदि मौजूद थे.