छात्र के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर
भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के महेशकिशोर गांव की रहने वाली छात्र की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने भेलवाघाटी थाना का घेराव किया. इस दौरान संत थोमस मध्य विद्यालय दुलाभिठा एवं संत टेरेसा मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं दर्जनों की संख्या में उनके परिजन मौजूद थे.
लगभग 12 किमी की पैदल मार्च करने के बाद सभी विद्यार्थी व ग्रामीण भेलवाघाटी थाना गेट के पास पहुंचे. हाथों में तख्तियां लिये बच्चों ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि अत्याचार करना बंद करो, हत्याकांड का उद्भेदन जल्द करो, पुलिस प्रशासन हाय-हाय एवं हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करो.
आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक थाना के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद थाना प्रभारी किशुन मुमरू पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि डीएनए टेस्ट की जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आयी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद लोग वापस आये. इस दौरान सिस्टर सुचिता ने कहा कि 9 माह पूर्व एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पुलिस ने दावे तो बड़े-बड़े किये, परंतु सफलता अब तक शून्य रही है.
ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि पुलिस प्रशासन ने हत्यारों को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरती है. जब तक मृतका के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे. इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा. घेराव का नेतृत्व सिस्टर सुचिता, सिस्टर प्रीति किस्पोट्टा कर रही थी. मौके पर छात्र संगीता मुमरू, सलोनी मुमरू, रूपा मुमरू, अनामिका हेम्ब्रम, सन्नी मरांडी, बसंती टुडू, प्रेमलता मुमरू, सबिता मरांडी, तेरेसा किस्कू, आकृति मरांडी, सेदीकी मरांडी के अलावा मृतका की मां भी मौजूद थी.