कुड़ू में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा
कुडू (लोहरदगा) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव का प्रचलन बढ़ गया है. गर्भवती महिलाओं के सहयोग के लिए कुडू प्रखंड के 65 गांवों में लगभग 40 सहिया कार्यरत हैं.
घर से प्रसव गृह तक लाने के लिए प्रखंड के 14 पंचायतों में 14 ममता वाहन 24 घंटे तैनात है. पिछले वर्ष 2013 में 1445 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. नौ महिलाओं का प्रसव ऑपरेशन करके सफलता पूर्वक महिला चिकित्सकों ने बच्च एवं जच्च को बचाया.
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ष 2013 के सितंबर माह तक स्वास्थ्य केंद्र में हुए प्रसव के लाभुकों को 1400 रुपये के हिसाब से भुगतान कर दिया गया है. शेष तीन माह में हुए लाभुकों का भुगतान खाता के माध्यम से हो रहा है.
मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संस्थागत प्रसव कराने की प्रक्रिया वर्ष 2010 में प्रारंभ हुई है. प्रारंभ में आंकड़ा कुछ खास नहीं था. वर्ष 2010 में लगभग 40 महिला पहुंची. वर्ष 2011 में 62, 2012 में 12 सौ एवं वर्ष 2013 में सबसे ज्यादा 1445 महिलाओं का प्रसव कराया गया.
पिछले पांच वर्ष पूर्व शिशु मातृ मृत्यु दर का प्रतिशत लगभग 30 प्रतिशत था. वर्तमान में यह आंकड़ा चार प्रतिशत से कम रह गया है. गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यदि ममता वाहन से लाया जाये तो लाभुक को 1400 रुपये एवं स्वयं के वाहन या निजी टैक्सी से लाने पर 1650 रुपया मिलता है.