किस्को लोहरदगा : प्रखंड के सेमरडीह गांव में खरकी पंचायत की मुखिया चांदमुनी उरांव के घर में बीती रात अज्ञात लोगों आग लगा दी. आग लगने से घर में रखे अन्य समान जल कर राख हो गये. आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग पहुंचे और किसी प्रकार आग पर काबू पाया.
सूत्र बताते हैं कि इस घटना को किसी असामाजिक तत्व ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. अंचल अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया.
घटना निंदनीय है : मुखिया चांदमुनी देवी के घर में आग लगने की सूचना पाकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना निंदनीय है.
श्री भगत ने तत्काल एसडीओ को फोन कर क्षतिपूर्ति का आकलन करने को कहा. श्री भगत ने मुखिया को आश्वासन दिया कि वे उन्हें मुआवजा दिलायेंगे. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक साहू, सामूल अंसारी, शहिद अहमद, समीर खां, कुदुश अंसारी, नइम जकरिया, रफिक अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.