लोहरदगा : शहरी क्षेत्र की बाजार समिति में राष्ट्रीय कृषि बाजार इ-ट्रेडिंग का उदघाटन विधायक सुखदेव भगत ने किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाजार समिति राज महेश्वर भी मौजूद थे. उन्होंने उपस्थित किसानों को इ-ट्रेडिंग की जानकारी दी. कहा कि भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है. भारत अब विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आ रहा है. जब तक किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक किसान एवं गांव खुशहाल नहीं होगा. इ-बाजार से संपूर्ण देश में उत्पादित सामग्रियों का बाजार दर मालूम हो जायेगा एवं बड़ा बाजार मिलेगा.
राजकिशोर महतो, राकेश प्रसाद, जितेंद्र महतो, अभय कुमार आदि ने अपने विचार रखे. मौके पर लाल नवल, अजय कुमार मित्तल, कृषक मित्र, जिप सदस्य पूनम मिंज, उमेश्वर नाथ तिवारी, अभय अग्रवाल, पणन सचिव, अभय कुमार, दुर्गा कुमार, सुशील उरांव, इंद्र कुमार प्रजापति, संतोष महतो, सुनील गुप्ता, पंकज रंजन सहाय, कुंदन कुमार, व्यापारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान शामिल थे.