Advertisement
कहीं कैंडल मार्च, कहीं पुतला दहन
लोहरदगा : जेएमएस इंग्लिश मिडियम पब्लिक स्कूल में उड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके पश्चात विद्यालय परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया, जो शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ पुन: […]
लोहरदगा : जेएमएस इंग्लिश मिडियम पब्लिक स्कूल में उड़ी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
इसके पश्चात विद्यालय परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया, जो शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरता हुआ पुन: स्कूल पहुंचा. मौके पर विद्यालय प्रबंधक सुषमा देवी, शिक्षिका दीपा शिखर, स्वाति, निर्मला, संध्या नीलू, वीणा, राधा, प्रियंका, पुनिता, आरती, शिक्षक रोनित भट्ट, निशांत कुमार, धीरज सिंह, कृष्ण सिंह, अशोक कुमार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
कैरो. प्रखंड क्षेत्र के कैरो मेन चौक में झारखंड जनहित संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष संजय शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर उड़ी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रख कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. इसके पश्चात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. मौके पर मुरारी सोनी, सूरज मोहन साहू, विशेश्वर प्रसाद दीन, विनोद पांडेय, परमेश्वर ठाकुर, गंगा साहू, सोमरा उरांव,आदित्य यादव, नरेश साहू, शंकर राम, शंकर साहू, संजय साहू, आनंद साहू व मनोज कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement