Advertisement
6:30 घंटे तक जाम रखी सड़क
गुस्सा .मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण किस्को : बॉक्साइट लोडेड ट्रक की चपेट में आने से मृत पाखर पंचायत क्षेत्र के सलैया गलाजरा निवासी सालमोन भेंगरा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने नारी ध्रुर्वा मोड़ चौक जाम कर नारेबाजी शुरू […]
गुस्सा .मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
किस्को : बॉक्साइट लोडेड ट्रक की चपेट में आने से मृत पाखर पंचायत क्षेत्र के सलैया गलाजरा निवासी सालमोन भेंगरा के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीण बुधवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने नारी ध्रुर्वा मोड़ चौक जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव को रखा दिया था. वे प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
सूचना मिलने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, किस्को थाना प्रभारी रामजी प्रसाद जाम स्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों, हिंडालको प्रबंधन तथा ट्रांसपोटरों के साथ वार्ता की गयी. प्रभावित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया, तत्पश्चात ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया.
बािधत रहा आवागमन
सड़क जाम करीब 6:30 घंटे तक रहा. जाम कर रहे लोग मृतक के बच्चों के वयस्क होने तक पालन पोषण की व्यवस्था करने, हिंडालको कंपनी में एक सदस्य को नौकरी देने तथा 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. आश्वासन के बाद शव काे अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि चालक की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती है, लेकिन हिंडालको कंपनी द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया जाता. इधर, सड़क जाम के कारण रिचुघुटा व पाखर से लोहरदगा चलने वाले ट्रकों का परिचालन बंद हो गया था. जाम खत्म होने के बाद आवागमन सुचारू हो गया.
जामस्थल पर मौजूद लोग
जाम स्थल पर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, उपप्रमुख अशफाक अंसारी, पूर्व मुखिया शनिचरवा किसान, एकरामुल अंसारी, अनंत प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, रौनक एकबाल, भरत गोप, कामिल मुंडा, सेराज अंसारी, सरवर अंसारी, मृतक की पत्नी इलीसिबा सहित अन्य परिजन एवं ग्रामीण मौजूद थे. मौके पर मृतक के परिजनों को प्रशासनिक पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने आर्थिक मदद की.
मंगलवार को कांटा नहीं होगा
पाखर माइंस से चलने वाले ट्रकों से होने वाली दुर्घटना को देखते हुए पाखर बाॅक्साइट माइंस खान प्रबंधन द्वारा लिखित सूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण सड़क पर ज्यादा भीड़ रहती है, इसलिए मंगलवार को कांटा नहीं किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement