18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को सता रही नामांकन की चिंता

लोहरदगा : जिले में वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा में 8088 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 5104 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी़ सफल विद्यार्थी लोहरदगा में कहां नामांकन करायें, इसकी चिंता उन्हें सता रही है. जिले के छह सरकारी विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई होती है. नदिया प्लस टू हिंदू उच्च विद्यालय […]

लोहरदगा : जिले में वर्ष 2016 में मैट्रिक की परीक्षा में 8088 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 5104 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी़ सफल विद्यार्थी लोहरदगा में कहां नामांकन करायें, इसकी चिंता उन्हें सता रही है. जिले के छह सरकारी विद्यालयों में प्लस टू की पढ़ाई होती है.
नदिया प्लस टू हिंदू उच्च विद्यालय में साइंस में 128 काॅमर्स में 128, ऑर्ट्स में 128, प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय साइंस में 75, कॉमर्स में 50, कला में 100, गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय मराडीह कुडू में साइंस में 75, कॉमर्स में 75, ऑर्ट्स में 100, लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय भंडरा में साइंस में 75, कॉमर्स में 50, ऑर्ट्स 128, डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो में साइंस में 75, कॉमर्स में 00, ऑर्ट्स में 100, प्लस टू नंदलाल उच्च विद्यालय अर्रू सेन्हा में साइंस में 100, कॉमर्स में 100, ऑर्ट्स 100 सीट निर्धारित है, जहां छात्र-छात्राएं नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट प्लस टू स्कूलों में भी इंटरमीडिएट की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है, लेकिन अधिकतर विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ना चाहते हैं. जिन विद्यार्थियों का नामांकन सरकारी विद्यालयों में नहीं हो पा रहा है, मजबूरन उन्हें या तो प्राइवेट स्कूलों में नामांकन लेना पड़ रहा है या फिर लोहरदगा के बाहर जाकर पढ़ना पड़ रहा है.
जिले के कई विद्यार्थी नामांकन के अभाव में स्कूल छोड़ने को विवश हैं. कई विद्यार्थियों को अपनी पसंद का विषय भी नहीं मिल पा रहा है. डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो में वाणिज्य संकाय में शिक्षक नहीं होने के कारण यहां काॅमर्स की पढ़ाई नहीं होती, जिसके कारण ग्रामीण इलाके के विद्यार्थी अपनी मनपसंद विषय की पढ़ाई नहीं कर पाते. उन्हें विवश होकर साइंस या आर्ट्स की पढ़ाई करनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें