Advertisement
विकास कार्यों में सहभागी बनें
फरियाद. कैरो प्रखंड में जनता दरबार का आयोजन, डीसी ने कहा लापरवाही करनेवालों को दंडित करने का निर्देश नहर जीर्णोद्धार, पुल व पेयजलापूर्ति की मांग का मुद्दा छाया रहा लोहरदगा : ऑडिटोरियम भवन कैरो में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, जिप सदस्य पूनम मिंज, डीडीसी […]
फरियाद. कैरो प्रखंड में जनता दरबार का आयोजन, डीसी ने कहा
लापरवाही करनेवालों को दंडित करने का निर्देश
नहर जीर्णोद्धार, पुल व पेयजलापूर्ति की मांग का मुद्दा छाया रहा
लोहरदगा : ऑडिटोरियम भवन कैरो में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, जिप सदस्य पूनम मिंज, डीडीसी दानियल कंडुलना ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. सरकार द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया.
इसके बाद ग्रामीणों ने डीसी के समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. डीसी श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी रखें और विकास योजनाओं में सहभागी बनें, तभी प्रखंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने शौचालय निर्माण की चर्चा करते हुए ग्रामीणों से कहा कि शौचालय निर्माण कार्य बीडीओ को एक आवेदन देकर शुरू कर दें. शौचालय निर्माण के बाद लाभुक को उनके बैंक खाता में 12 हजार रुपये भेज दिया जायेगा. उन्होंने प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त बनाने का आह्वान किया.
उन्होंने हर व्यक्ति को शौचालय की आदत डालने के लिए प्रेरित किया. डीसी श्री सिंह ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र में आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब न करें. फॉर्म जमा करने के एक माह के भीतर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने पर हल्का कर्मचारी पर जुर्माना लगाया जायेगा़ उन्होंने चयनित लाभुकों का मछली का जीरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
साथ ही डोभा के मेड़ पर फलदार पौधा लगाने को कहा. जिला परिषद सदस्य पूनम मिंज ने समय पर जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने पर विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. उप प्रमुख दिलीप सिंह ने शौचालय निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाये. जनता दरबार में पशुपालन पदाधिकारी ने पालतू जानवरों में होने वाली बीमारियों से लोगों को अवगत कराया और कृत्रिम गर्भाधान करा कर शंकर नस्ल पर जोर दिया. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मनीष मिंज ने ग्राहकों को बैंक की योजनाओं की जानकारी दी. जनता दरबार में मन्नान खान, अनूप साहू, तेतरी देवी, मनोज साहू, ललिता भगताइन आदि ने अपनी समस्याएं रखी और समाधान की मांग की.
जनता दरबार में नहर जीर्णोद्धार, बंडा एवं चाल्हो पुल व पेयजलापूर्ति की मांग छायी रही. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, आइटीडीए निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी संजय ठाकुर, जिप सदस्य पूनम मिंज, प्रमुख मुन्नी उरांव, उपप्रमुख दिलीप सिंह, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रेयाज अहमद, बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो, एलइओ नूतन कुमारी, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, थाना प्रभारी आरके उपाध्याय, बीओआइ के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी, सभी पंचायतों के मुखिया सहित बड़ी संख्या में
ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement