18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंरी गांव में हाथी का उत्पात

सेन्हा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बक्सीडीपा जंगल में जंगली हाथी के प्रवेश की सूचना से लोग भयभीत हो गये़ बक्सीडीपा, एकागुड़ी, सेन्हा सहित कई गांव के लोगों ने मशाल जला कर हाथी को खदेड़ दिया, लेकिन हाथी बंसरी गांव में घुस आया़ हाथी ने गांव के ही सुशीला कुजूर के घर की दीवार को […]

सेन्हा : सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बक्सीडीपा जंगल में जंगली हाथी के प्रवेश की सूचना से लोग भयभीत हो गये़ बक्सीडीपा, एकागुड़ी, सेन्हा सहित कई गांव के लोगों ने मशाल जला कर हाथी को खदेड़ दिया, लेकिन हाथी बंसरी गांव में घुस आया़
हाथी ने गांव के ही सुशीला कुजूर के घर की दीवार को तोड़ कर वहां रखा धान खा गया. प्रदीप लकड़ा के घर की दो खिड़कियों को तोड़ दिया. प्रदीप लकड़ा ने बताया कि खिड़की के सामने अपने बच्चों के साथ सोया हुआ था.
इसी बीच दीवार गिरने की आवाज से जागा, तो देखा कि हाथी सामने है. वह किसी तरह अपने बच्चों को लेकर भागा. शोर मचाने पर गांव के लोग जुट गये, फिर हाथी को खदेड़ कर गांव से बाहर किया गया. इसके बाद हाथी अर्रू पतरा टोली पहुंचा, जहां दो घरों की दीवार को नुकसान पहुंचाया. वहीं हाथी के उत्पात की सूचना मिलने पर जिप सदस्य रामलखन प्रसाद बंसरी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
ग्रामीणों के अनुसार, हाथी अभी तक अर्रू जंगल में ही डेरा डाले हुए है. वन विभाग के अधिकारी भी हाथी को उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास कर रहे हैं. इधर, बंसरी के ग्रामीणों ने सुशीला कुजूर की सहायता के लिए एक सप्ताह के भोजन की व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें