Advertisement
मौसीबाड़ी गये भगवान जगन्नाथ
लोहरदगा : गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी जगन्नाथ मंदिर परिसर बुधवार को जय जगन्नाथ के बाेल से गूंज उठा़ बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट पूजा के लिए सुबह खोल दिया गया़ पट खुलते ही श्रद्धालुओें ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की […]
लोहरदगा : गुदरी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी जगन्नाथ मंदिर परिसर बुधवार को जय जगन्नाथ के बाेल से गूंज उठा़ बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट पूजा के लिए सुबह खोल दिया गया़
पट खुलते ही श्रद्धालुओें ने भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा-अर्चना की. विशेष पूजा अर्चना एवं आरती के बाद इनके विग्रहोें को रथ पर आरूढ़ कराया गया. इसके बाद श्रद्धालु भगवान के रथ को खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाये. यहां से रथ शास्त्री चौक, थाना टोली होते हुए मौसीबाड़ी पहुंचा. आठ दिनों तक मौसीबाड़ी में निवास करने के बाद इन्हें नौवें दिन ठाकुरबाड़ी लाया जायेगा़ रथ यात्रा को लेकर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं.
इधर, भंडरा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान के दर्शन के लिए सुबह सात बजे से ही ठाकुरबाड़ी मंदिर का दरवाजा खोल दिया गया था. अपराह्न दो बजे तक श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन किया.
इसके बाद पुरोहित परिवार द्वारा विशेष पूजा आरती के बाद भगवान के विग्रहों को रथ पर आरूढ़ कर रथ यात्रा शुरू की गयी. लोगों ने भक्तिभाव से रथ खींच कर मौसीबाड़ी पहुंचाया. भंडरा रथमेला में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं. मौत का कुआं, सरकस, झूला, ड्रेगन, कठपुतली नृत्य आदि मेला की शोभा बढ़ा रहे हैं. भंडरा रथ यात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर 10 दंडाधिकारी नियुक्त किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement