लोहरदगा : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने समाहरणालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. संघ के सदस्य मंगलवार से अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
कर्मियों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा है कि जब तक उनकी 18 सूत्री मांगे पूरी नहीं हो जाती है. वे लोग हड़ताल पर रहेंगे. वक्ताओं ने कहा कि संघर्ष समिति 18 सूत्री मांगों को लेकर 11 मार्च 2013 से 20 मार्च 2013 तक हड़ताल किया था. सरकार द्वारा कहा गया था कि अप्रैल माह में उनकी मांगों की पूर्ति हो जायेगी, लेकिन अब तक कोई निर्णय लिया गया है.
लाचारी में समिति ने आंदोलन का रास्ता चुना है. उनकी मांगों में मुख्य रूप से निम्न वर्गीय लिपिकों तथा उच्च वर्गीय लिपिकों को सामंजित करते हुए पदनाम समाहरणालय सहायक करने, पद सोपान में संशोधन करते हुए वेतनमान का निर्धारण करने, सेवा शर्त नियमावली में संशोधन करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं.
अनुसचिवीय कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल सहित अन्य कार्यालयों के कामकाज पर आंशिक प्रभाव पड़ा. मौके पर दिनेश कुमार,आबिद हुसैन, शकील अहमद, विनय आनंद टोप्पो, चंद्रकिशोर भगत, विनोद कुमार उरांव, विनोद असुर, महावीर असुर, गीता देवी, प्रभावती सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. इधर दूसरे संघ के कर्मियों की उपस्थिति के कारण समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों में कामकाज का निबटारा भी किया गया.