Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात भर झूमते रहे लोग
शंक महोत्सव : जाने माने कई कलाकारों ने पेश किये कार्यक्रम लोहरदगा : शंख महोत्सव के मौके पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़ कार्यक्रम का शुभारंभ बंदी उरांव व उनकी टीम के नृत्य से हुआ. […]
शंक महोत्सव : जाने माने कई कलाकारों ने पेश किये कार्यक्रम
लोहरदगा : शंख महोत्सव के मौके पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये़
कार्यक्रम का शुभारंभ बंदी उरांव व उनकी टीम के नृत्य से हुआ. गुरु मुंडा व उनके दल ने पायका नृत्य प्रस्तुत किया. रांची से आये राजेश कुमार साहू ने गजलों के माध्यम से लोगों को रूमानी दुनिया का भ्रमण कराया. उनके गजल तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा नया सा लगे, मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे पर लोगों ने जम कर तालियां बजायी.
दिल्ली से आये कथक नर्तक राजेंद्र गंगाणी ने अपनी कला को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया. जयपुर घराने से ताल्लुक रखने वाले कथक नर्तक राजेंद्र गंगाणी दुनिया भर में अपने सधे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कार्यक्रम में जनजातीय नृत्य प्रस्तुत कर मुकुंद नायक ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मांदर की थाप पर देर रात तक लोग झूमते रहे.
कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र पुंग चोलोम गुरु थौरानिसबी देवी पदमश्री द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम था, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गये. रथिन मुखर्जी की नृत्य नाटिका एवं मेघदूतम नृत्य नाटिका की लोगों ने काफी सराहना की. मानभूम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छऊ नृत्य की लोगों ने जम कर तारीफ की. हिंदी संगीत के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने वाली उषा उथुप जब मंच पर पहुंची, तो लंबे समय तक लोग तालियां बजाते रहे.
जैसे ही उषा उथुप ने गाना शुरू किया, लोग झूमने पर मजबूर हो गये. कार्यक्रम में काफी टेबुल बुक धरोहर का भी विमोचन किया गया. बाहर से आये कलाकारों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सुखदेव भगत थे. भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान अंसुता लकड़ा भी पहुंची थीं.
मौके पर विधायक सुखदेव भगत की धर्मपत्नी अनुपमा भगत, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह, उनकी धर्मपत्नी भावना, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह, एसपी कार्तिक एस, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम सहित जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी एवं जिले के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement