Advertisement
जल पंचायत 30 अप्रैल से
लोहरदगा़ : जिले में जल संकट को देखते हुए डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने जल पंचायत कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल से चार मई तक करने का निर्णय लिया है. उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि गरमी के बढ़ते प्रकोप एवं संभावित जल संकट को ध्यान में रखते हुए पेयजल विभाग एवं संबंधित पदाधिकारियो के […]
लोहरदगा़ : जिले में जल संकट को देखते हुए डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने जल पंचायत कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल से चार मई तक करने का निर्णय लिया है. उपायुक्त श्री सिंह ने बताया कि गरमी के बढ़ते प्रकोप एवं संभावित जल संकट को ध्यान में रखते हुए पेयजल विभाग एवं संबंधित पदाधिकारियो के साथ कई बैठकें की गयी.
इस क्रम में यह बात सामने आयी कि नदियो से लगातार बालू का उठाव एवं जलसंरक्षण की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल स्तर नीचे चला गया है़ ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है कि 30 अप्रैल से चार मई तक पंचायत स्तर पर जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वावधान में जल पंचायत आयोजित किया जाये़ इसके तहत बीडीओ जल पंचायत की अध्यक्षता करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement