18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

विशेष ग्राम सभा. सात प्रखंड की एक-एक पंचायत में लगा रात्रि चौपाल लोहरदगा जिले के सात प्रखंड की एक-एक पंचायत में रात्रि चौपाल सह विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे़ उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया़ इस दौरान ग्रामीणों ने बेबाक तरीके […]

विशेष ग्राम सभा. सात प्रखंड की एक-एक पंचायत में लगा रात्रि चौपाल
लोहरदगा जिले के सात प्रखंड की एक-एक पंचायत में रात्रि चौपाल सह विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे़ उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया़ इस दौरान ग्रामीणों ने बेबाक तरीके से अपनी बातें रखीं
लोहरदगा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर लोहरदगा जिले के सात प्रखंड की एक-एक पंचायत में रात्रि चौपाल सह विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी़ शिविर लगा कर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दी गयी़ चौपाल में ही ग्रामीणों की कई समस्याओं का उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने खुद निदान किया. लोहरदगा प्रखंड के रामपुर पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में डीसी ने ग्रामीणों से कहा कि जब तक आपलोग जागरूक नहीं होंगे, विकास के पथ पर तेजी से आगे नहीं बढ़ सकेंगे.
योजना का लाभ उठायें
उन्होंने पिछले दिनों कैरो प्रखंड क्षेत्र में घटी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 21वीं सदी में हम हैं और आज भी लोग ऐसे अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर मानवता को कलंकित कर रहे हैं. ऐसे लोगों का विरोध करना चाहिए़ उपायुक्त ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की़ कहा : कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी हो, तो जिला प्रशासन हर वक्त आपकी सेवा के लिए तत्पर है. उपायुक्त ने कहा कि पूरे देश में स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है.
लोहरदगा को भी खुले में शौच से मुक्त जिला बनाना है और यह तभी संभव है, जब इस मिशन में एक-एक व्यक्ति अपनी भागीदारी निभायेगा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण आपके घर में किया जाना है. सरकार इसके लिए 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. आप चाहें, तो खुद शौचालय का निर्माण करा सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि यदि आप 10 दिन के अंदर शौचालय का निर्माण व्यक्तिगत रूप से नहीं कराते हैं, तो फिर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
चौपाल में एसपी कार्तिक एस ने भी अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने मुख्य धारा से भटके लोगों का वापस आने का आह्वान किया. रात्रि चौपाल में मौजूद तमाम विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी़
समस्याओं का समाधान
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष कई समस्याएं रखीं, इनमें कई का समाधान किया गया़ चौपाल में ग्रामीणों ने भी गांव के विकास के लिए अपनी सोच बतायी. लोगों ने बताया कि किस तरीके से वे लोग अपने गांव का विकास चाहते हैं. उनकी गांव में क्या क्या समस्या है तथा इसका निदान कैसे होगा? गांव की जरूरत क्या है? गड़बड़ी कहां है और गड़बड़ी कैसे रूकेगी? चौपाल में ग्रामीण बेबाक तरीके से अपनी बात डीसी के समक्ष रखी.
पारंपरिक तरीके से स्वागत
रामपुर गांव में उपायुक्त का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. चौपाल में खुद डीसी चौकी पर बैठे. लोगों की समस्याओं को और सुझावों को गंभीरता से सुना. वहां मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया. रात्रि चौपाल में रोशनी की विशेष व्यवस्था की गयी थी.
चौपाल को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. चौपाल में एसपी कार्तिक एस, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार,जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस, जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण, छंदा भट्टाचार्य, बीडीओ विजयनाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी, जिला परिषद सदस्य बृजमनी, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विपिन बिहारी सिन्हा, प्रमुख पहनू उरांव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, पंचायती राज के प्रतिनिधि, नवा बिहान प्रखंड साक्षरता समिति के कर्मी, सर्वशिक्षा अभियान के कर्मी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
स्टॉल लगा कर जानकारी दी
रात्रि चौपाल में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. कला जत्था टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें