सड़क हादसा जोन बना राजरोम
कुडू (लोहरदगा) : बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगाने में स्थानीय पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. इससे सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पिछले पांच दिनों में एन एच 75 कुडू-रांची मुख्य पथ पर तीन सड़क हादसे हुए हैं. इनमें चार लोगों की मौत हो चुकी है. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पहली घटना 29 दिसंबर को राजरोम के समीप घटी जब चतरा के प्रतापपुर से रांची में नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने जा रहे लोगों का बोलेरो पेड़ से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति पप्पू मिश्र उर्फ धनंजय पाठक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
दूसरी घटना दो जनवरी को घटी जब ऑटो पलटने से तीन लोग घायल हो गये. तीसरी घटना तीन जनवरी को शाम पांच बजे घटी जब मेदिनीनगर से इलाज कराने डालटेनगंज निवासी सह भोजपुर ट्रेवल्स के मालिक राजू सिंह अपने परिवार के साथ अल्टो कार से रांची जा रहे थे.
राजरोम गांव के समीप अल्टो पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में राजू सिंह, पत्नी आरती सिंह एवं पुत्र अंकित सिंह की मौत हो गयी. राजू सिंह के एक पुत्र किन्नी सिंह एवं एक अन्य छोटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
टिको पुलिया जजर्र : नेशनल हाइवे 75 कुडू-चंदवा मुख्य पथ कुडू थाना से महज दो किमी दूर 80 वर्ष पहले बना टिको पुलिया की हालत बदतर है. इस पुलिया के दोनों तरफ डिवाइडर टूट गये हैं. पिछले छह माह में इस पुलिया पर एक दर्जन वाहन नीचे गिर चुके हैं.
बावजूद इसके न तो जिला प्रशासन, न एनएच विभाग पुलिया के चौड़ीकरण का प्रयास कर रहा है. नतीजा सड़क हादसे के बाद एन एच जाम हो जाता है. इससे वाहनों की कतार लग जाती है. आये दिन हो रही सड़क हादसे से लोग परेशान हैं.