18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासोनोग्राफी की सुविधा

सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी – गोपी कुंवर – लोहरदगा : जिले के सदर अस्पताल के हालात अब बदलने लगे हैं. संसाधनों की कमी भी दूर होने लगा है. गरीब व असहाय लोगों के इलाज में कोई कमी न हो इसके लिए नवपदस्थापित सीएस एमएम सेन गुप्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी […]

सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी

– गोपी कुंवर –

लोहरदगा : जिले के सदर अस्पताल के हालात अब बदलने लगे हैं. संसाधनों की कमी भी दूर होने लगा है. गरीब व असहाय लोगों के इलाज में कोई कमी न हो इसके लिए नवपदस्थापित सीएस एमएम सेन गुप्ता लगातार प्रयास कर रहे हैं.

इस कड़ी में लोहरदगा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउन्ड मशीन को चालू कराया जा रहा है. अल्ट्रासोनोग्राफी के लिए एक कुशल टेक्नीशियन पवन मांझी की सेवा ली जा रही है. सीएस श्री गुप्ता ने बताया कि बीपीएल कार्डधारी मरीजों की अल्ट्रासोनोग्राफी नि:शुल्क

की जायेगी.

गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासोनोग्राफी किसी भी वर्ग के हों, उनका सोनोग्राफी नि:शुल्क होगा. अन्य श्रेणियों के लोगों का अल्ट्रासोनोग्राफी कराने में मामूली फीस मात्र 170 रुपये लगेगा. सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में अन्य मरीजों के लिए विभिन्न जांचों के लिए तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के मरीजों को दूसरे स्थान में नहीं जाना पड़ेगा.

इसीजी की सुविधा है अस्पताल में : सदर अस्पताल लोहरदगा में हार्ट के मरीजों के लिए इसीजी की भी व्यवस्था है और यहां पचास रुपये देकर मरीज अपना इलाज करा सकतें हैं. इसी तरह मलेरिया का भी खून जांच सदर अस्पताल में होता है.

सीएस डॉ सेन गुप्ता ने बताया कि सदर अस्पताल में जांच की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. यहां ओपीडी में दो रुपये देकर मरीज रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बीपीएल कार्डधारियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. यहां पर्याप्त मात्र में दवाएं भी मौजूद हैं.

मरीजों को दी जायेगी सुविधा. सीएस : सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए तमाम चीजें मौजूद हैं. चंद लोगों की वजह से मरीज इन सुविधाओं से वंचित हैं. नये सिविल सजर्न ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए हैं.

अब सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. मरीजों को किसी भी तरह की जांच के लिए बाहर में अनाप-सनाप पैसा देना पड़ता है. सीएस ने कहा कि अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें