Advertisement
महिलाएं जागरूक हों, तो बदलेगा समाज
लोहरदगा : आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. यदि इमारत की नींव कमजोर होगी, तो इमारत कभी बुलंद नहीं हो सकती है. उक्त बातें डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को कही. वे कैमो में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता आयी है. […]
लोहरदगा : आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. यदि इमारत की नींव कमजोर होगी, तो इमारत कभी बुलंद नहीं हो सकती है. उक्त बातें डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को कही. वे कैमो में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में जागरूकता आयी है. लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. कैमो जैसे गांव में मॉडल आंगनबाड़ी का शुभारंभ कर खुशी हो रही है. यहां के लोगों ने अपने बच्चों के लिए जो सपना देखा है, वह पूरा हो रहा है.
उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपलोग जागरूक होंगे, तो निश्चित रूप से समाज की दशा एवं दिशा बदलेगी. सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाना है. कैमो आंगनबाड़ी केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. मौके पर डीसी की पत्नी ज्योति भजंत्री भी मौजूद थीं. उन्होंने भी महिलाओं का उत्साहवर्द्वन किया. कैरो गांव पहुंचने पर उपायुक्त का स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement