लोहरदगा़ : समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. जिन विभागों द्वारा राजस्व वसूली में शिथिलता बरती गयी, उस विभाग के पदाधिकारियों को 31 मार्च तक आवश्यक रूप से शत प्रतिशत राजस्व वसूली का निर्देश दिया गया.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कैंप लगा कर राजस्व की वसूली सुनिश्चित करें. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सभी अंचलों के अंचलाधिकारी मौजूद थे.