डीसी सुधांशु भूषण बरवार ने कहा
सेन्हा-लोहरदगा : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने अंचल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री बरवार ने अंचल कार्यालय का कैश बुक का अवलोकन किया. साथ ही उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों का निरीक्षण किया.
उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने निर्देश दिया था कि राजस्व कर्मचारी तीन दिन पंचायतों में तथा तीन दिन तहसील कचहरी में बैठ कर ग्रामीणों के कार्य का निष्पादन करेंगे. कर्मचारियों द्वारा आदेश की अवहेलना की गयी. इससे उपायुक्त खासा नाराज हुए. चेतावनी दी कि यदि अगली बार से निर्देश की अवहेलना किया गया तो दंडित किया जायेगा. यही स्थिति प्रखंड में कार्यरत कर्मचारियों की भी है.
उपायुक्त श्री बरवार ने कार्यरत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जो जहां पोस्टेड हैं, वहां रह कर काम करें. कार्यालयों से अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश सीओ एवं बीडीओ को दिया गया. मौके पर डीडीसी जगजीत सिंह, एसी ब्रदी नाथ चौबे, सीओ सीमा कुमारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.