लोहरदगा. नाबार्ड के तत्वावधान में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, इरगांव में बुधवार को वित्तीय समावेशन पर जागरूकता सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रबंधक रबेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय संस्थाओं, वित्त संबंधी सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी. मौके पर एराउज के फादर सुशील तिर्की ने वित्तीय समावेशन पर क्विज का संचालन किया. मौके पर सिस्टर लुसिया, प्रधानाध्यापिका सरस्वती कुमारी आदि मौजूद थे.
जीवन में अनुशासन बनाये रखें : लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में जेपीएससी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यालय के पूर्व शिक्षक रंजीत लकड़ा एवं पूर्व छात्रा निहारिका वर्मा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ राज मित्तल, रंजीत व निहारिका ने किया. मौके पर रंजित लकड़ा ने कहा कि अपने जीवन में अनुशासन को बनाये रखें. अनुशासन से अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त हो सकता है. निहारिका ने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में माता पिता एवं शिक्षक का बड़ा हाथ होता है. मौके पर शरत चंद्र आर्य, विरेंद्र मित्तल, रामध्यान सिंह, सुधा, संगीता, सुजाता, मालती, पुष्पा, संगीता, किरण तिर्की, डोली, नीलम, एस कुमार, जे सिंह, सूरज साहू, अरुण बैठा आदि मौजूद थे.