उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने कहा
कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के पंडरा गांव में पंचायत स्तरीय जनता दरबार सह स्वास्थ्य शिविर एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य जनता को भाग दौड़ से निजात दिलाना है.
गांव तक जिला एवं प्रखंड प्रशासन के अधिकारी पहुंचें एवं ग्राम स्तर पर ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जाये. पंडरा गांव की मुख्य समस्या सड़क है. पंडरा में लगभग एक करोड़ की लागत से सात जजर्र सड़कों में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. टूटे चेक डैम की मरम्मती एवं दोनों साइड लिफ्ट एरिगेशन लगाया जायेगा, ताकि गांव तक पानी पहुंच सके.
ग्रामीणों ने सुनायी समस्या, स्वास्थ्य जांच हुई : ग्रामीणों ने उपायुक्त को लाल कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, इंदिरा आवास, सिंचाई कूप, सड़क, नाली की समस्याओं से अवगत कराये. आजसू नेता सह पंडरा निवासी लाल गुड्डू नाथ शाहदेव ने उपायुक्त को बताया कि गांव में 56 शिक्षक हैं.
विभिन्न विद्यालयों में जाते है, लेकिन गांव में स्थित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. जनता दरबार में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया. साथ ही कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.