जनता दरबार का आयोजन किया गया
सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा बेसिक स्कूल मैदान में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बीडीओ संध्या मुंडू ने कहा कि आप अपनी समस्या जनता दरबार में बतायें. समस्याओं का निराकरण किया जायेगा.
जनता दरबार में ग्रामीणों का बीपीएल, स्वास्थ्य, इंदिरा आवास, बैंक खाता आदि समस्याओं का निदान भी किया गया. जनता दरबार में इंदिरा आवास में बीपीएलधारियों को ही इंदिरा आवास देने की बात के बाद ग्रामीणों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि सिर्फ बीपीएल परिवार को ही इंदिरा आवास का लाभ नहीं दिया जाये.
क्षेत्र में ऐसे ग्रामीण भी हैं जिन्हें इंदिरा आवास की सख्त जरूरत है. बीडीओ संध्या मुंडू ने ग्रामीणों की मंशा को देखते हुए कहा कि गांव वाले इंदिरा आवास के लाभुकों की सूची स्वयं तैयार कर प्रखंड कार्यालय को समर्पित करें. इस पर विचार किया जायेगा तथा उच्च पदाधिकारियों से परामर्श लेने के पश्चात इंदिरा आवास जरूरतमंदों को दी जायेगी. इंदिरा आवास में बैंक द्वारा 20 खाता खोला गया.
जनता दरबार में वृद्धा वस्था पेंशन के 7 आवेदन, विकलांगता प्रमाण पत्र के 2 आवेदन, जमीन समतलीकरण के 3 आवेदन, मनरेगा से संबंधित 10 आवेदन, इंदिरा आवास के 65 आवेदन, बीपीएल कार्ड हेतु 50 आवेदन प्राप्त किये गये. मौके पर एलक्ष्ओ नूतन कुमारी, मुखिया संदीप कुजूर, नवीन साहू, जितेंद्र महतो, बिन्देश्वर यादव, चंद्रनाथ साहू सहित ग्रामीण मौजूद थे.