लोहरदगा : लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के सभागार में आइएलपी प्रोजेक्ट के तहत जिला स्तरीय कंसल्टेशन मीटिंग हुई. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर हरिजन ने बताया कि शिक्षा के तीन कद होते हैं शिक्षा, समुदाय और शिक्षक. मनुष्य मस्तिष्क से ही सुख और दुख होते हैं. बच्चा के मन को स्वस्थ रखने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षा समिति एवं समुदाय की जिम्मेवारी है कि विद्यालय का सहयोग करें.विद्यालय प्रबंधन समिति को महीने में दो बार बैठक करनी चाहिए. लेकिन सदस्यों की उपस्थिति में कमी रहती है. इसके कारण सही तरीके से बैठक नहीं पाती है.
हमें सैद्धांतिक नहीं व्यावहारिक रूप से काम करने की आवश्यकता है. ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव चंद्रपति यादव ने बताया कि आइएलपी प्रोजेक्ट के तहत जिले के कैरो प्रखंड के सभी गांवों में वर्ष 3-14 के बच्चों के लिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए कार्य किया जा रहा है.
मौके पर अनवर हुसैन अंसारी ने प्रोग्राम की गतिविधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया. मौके पर तुर मोहम्मद अंसारी, मुखिया सुरजमनी भगत, श्याम सुंदर उरांव, सुमित्र उरांव, उपमुखिया चंद्रदेव उरांव, उपप्रमुख दिलीप कुमार सिंह, वार्ड सदस्य सहित खुर्शीद आलम, रेखा तिर्की, सोफी कुजूर, दीपक साहू, मनीष कुमार, कयूम अंसारी आदि मौजूद थे.