30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास करने के लिए जनसहयोग जरूरी है

लोहरदगा/भंडरा : लोहरदगा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विजयनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की योजना बनाओ अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यशाला हुआ. बीडीओ श्री मिश्रा ने कहा कि गांव की विकास के लिए सबों की सहभागिता आवश्यक है. सभी के सहयोग से ही विकास संभव है. विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों को अपने दायित्व का ईमानदारी […]

लोहरदगा/भंडरा : लोहरदगा प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विजयनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की योजना बनाओ अभियान पर उन्मुखीकरण कार्यशाला हुआ. बीडीओ श्री मिश्रा ने कहा कि गांव की विकास के लिए सबों की सहभागिता आवश्यक है. सभी के सहयोग से ही विकास संभव है. विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों को अपने दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा. उन्हें एक-एक व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना होगा. मौके पर कई तरह की नयी जानकारी भी दी गयी. कार्यशाला में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
गांव के विकास पर ध्यान दें जनप्रतिनिधि : भंडरा प्रखंड में भी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिप सदस्य सुनयना कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि गांव की सरकार बन गयी है. पंचायत प्रतिनिधियों के कंधे पर गांव के विकास की जिम्मेवारी है. जो प्रतिनिधि गांव के विकास में जितना अधिक ध्यान देंगे, उनके गांव का विकास उतना ही अधिक होगा. पंचायत कार्यालयों में गांव का विकास का कोष होगा.
इस कोष का समुचित प्रयोग कर विकास का नया आयाम बनाना है. कार्यशाला में बीडीओ अजय भगत ने कहा कि पंचायत के माध्यम से मनरेगा एवं 13वीं वित्त आयोग की योजना क्रियान्वित होती है. इस योजना में योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन में संपूर्ण पारदर्शिता का अनुपालन करते हुए योजना का चयन करना है.
योजना का चयन एवं क्रियान्वयन में गरीबों की सहभागिता सुनिश्चित करना आवश्यक है. कार्यशाला का उदघाटन जिप सदस्य, बीडीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का पहली बैठक थी. बैठक में प्रतिनिधियों ने आपस में परिचय प्राप्त किये. कार्यशाला में बीपीओ मतिउललाह, प्रवेज, आशीष सिन्हा, अनीमा लकड़ा, परिमल मिश्रा, विनय कुंवर, सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक मौजूद थे.
इन विकास कार्य पर चर्चा हुई
कार्यशाला में योजना चयन की प्रक्रिया, प्रशिक्षण का उद्देश्य, ग्राम पंचायत की भूमिका, ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी, विकास पर चर्चा, मनरेगा का उद्देश्य, आजीविका वृद्धि के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन आधारित नियोजन, गरीब वंचित परिवार को प्राथमिकता, गांव स्तर पर बुनियादी सुविधा को सुदृढ़ करना, 13वीं वित्त आयोग की राशि का उपयोग, पंचायत में विकेंद्रीकरण नियोजन ग्राम पंचायत में अभियान की रणनीति एवं गतिविधियों पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें