Advertisement
रिकॉर्ड मतों से सुखदेव विजयी
लोहरदगा : सुखदेव भगत ने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 23 हजार 288 मतों से पराजित कर लोहरदगा विधानसभा पर कब्जा किया. श्री भगत को 73859 मत मिले, वहीं नीरू शांति भगत को 50571 एवं झारखंड विकास मोरचा के बंधु तिर्की को 16951 मत प्राप्त हुए. अब तक लोहरदगा विधानसभा में इतने बड़े अंतर […]
लोहरदगा : सुखदेव भगत ने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को 23 हजार 288 मतों से पराजित कर लोहरदगा विधानसभा पर कब्जा किया. श्री भगत को 73859 मत मिले, वहीं नीरू शांति भगत को 50571 एवं झारखंड विकास मोरचा के बंधु तिर्की को 16951 मत प्राप्त हुए. अब तक लोहरदगा विधानसभा में इतने बड़े अंतर से कोई भी नेता चुनाव नहीं जीता था. जिस अंतर से सुखदेव भगत ने जीत दर्ज की है. जनता का स्नेह उनके साथ है.
पिछला दो चुनाव काफी कम वोटों से हारने के बाद सुखदेव भगत ने खुद को क्षेत्र की जनता से जोड़े रखा और लोगों के हर सुख-दुख में शरीक हुए. श्री भगत की जीत में उनकी धर्मपत्नी अनुपमा भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस बार के चुनाव में सुखदेव भगत को राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का भी पूरा साथ मिला. श्री साहू ने क्षेत्र भ्रमण कर सुखदेव भगत के लिए वोट मांगा और इसका लाभ मिला. राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने तन, मन, धन से सुखदेव भगत को चुनाव जीताने के लिए क्षेत्र में डटे रहे. इस बार जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से भी उब चुकी थी और परिवर्तन का मन बना चुकी थी.
झारखंड सरकार द्वारा पूरी ताकत लगा देने के बाद भी सुखदेव भगत चुनाव जीत गये ये बड़ी बात है. वैसे भी यह चुनाव कांग्रेस पार्टी की साख का मामला बन चुका था. सुखदेव भगत ने इतने भारी अंतर से जीत दर्ज कर ये साबित कर दिया कि जनता उन पर कितना भरोसा करती है. श्री भगत ने पिछले दो चुनाव से बहुत कुछ सीखा था और इस बार एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे थे. पूरी व्यवस्था पर उनकी खुद की कड़ी निगरानी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement