धनकुबेर, मां लक्ष्मी व श्री गणोश की पूजा की गयी
लोहरदगा : जिले में सुख, शांति व समृद्धि की देवी माता लक्ष्मी की पूजा हर्षोल्लास की गयी. दीपावली को लेकर सभी वर्गों में खासा उत्साह देखा गया. लोग घरों में गणोश–लक्ष्मी, ऋद्धि–सिद्धि और धनकुबेर की पूजा कर सुख–शांति की कामना किये. शहरी व ग्रामीण इलाकों में डेढ़ दर्जन स्थानों में काली पूजा का आयोजन किया गया.
शहर के पावरगंज चौक स्थित दुर्गाबाड़ी, वीर शिवाजी चौक स्थित सिद्धिधात्री दुर्गा मंदिर एवं हटिया गार्डेन स्थित काली मंदिर में मां काली पूजा के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया. दीपावली को लेकर समाज के हर तबके के लोग जम कर तैयारी किये थे. लोग अपने–अपने घरों में दीयों को कतारबद्ध तरीके से केलों के स्तम्भ में रख कर माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए तत्पर थे. देर रात तक पटाखे एवं आतिशबाजी का दौर चलता रहा.
खूब जमा जुआ : जिले में दीपावली के मौके पर हार जीत का दौर चलता रहा. विभिन्न स्थानों पर जुआ का अड्डा लगा था. जहां लाखों रुपये के खेल हुए. जो जीता वो तो पैसा लेकर चलते बना, लेकिन जो हार गया वह अपनी तकदीर को कोसता रहा.