लोहरदगा : इंटर कैथोलिक स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट संत स्तनीन्लास स्कूल और आरसी मिशन स्कूल में संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट में संत चाल्र्स स्कूल, संत अन्ना स्कूल, आरसी मीडिल स्कूल, संत स्तानीलास स्कूल, उसरुलाइन स्कूल और लिवेंस स्कूल के 256 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि फादर अलवीनुस सुपीरियर ने कहा कि खेल के लय, एकाग्रता एवं मेहनत को पढ़ाई-लिखाई के साथ रखें और जीवन को सफल बनायें.
टूर्नामेन्ट के जूनियर बालक वर्ग ने संत चाल्र्स स्कूल कुडू विजेता और आरसी मीडिल स्कूल उप विजेता बना. बालिका वर्ग जूनियर वर्ग में संत अन्ना स्कूल विजेता और संत चाल्र्स स्कूल उप विजेता, सीनियर बालक वर्ग में संत स्तानीलास विजेता और संत चाल्र्स स्कूल उप विजेता बना.
वहीं बालिका वर्ग सीनियर ने उसरुलाइन विजेता और संत चाल्र्स उपविजेता रहे. टूर्नामेंट में बेस्ट खिलाड़ी के रूप में विकास उरांव, संध्या कुमारी, निरल टोप्पो, देवकी कुमारी को विशिष्ट अतिथि फादर विसेंट और सिस्टर सरिता के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर नरेश, वशील, प्रताप, अजीत, कल्याण, अजय, ज्योसेफ, किशोर, आनन्द, धनु, कुलदीप सहित अन्य उपस्थित थे.