Advertisement
लोहरदगा में फिर शांति भंग करने की साजिश
लोहरदगा : जिले में गुरुवार एक बार फिर शांति भंग करने को साजिश की गयी. समाहरणालय के पीछे स्थित एक धार्मिक स्थल में चादर जलाने का प्रयास किया गया. किस्को प्रखंड के अरेया गांव में एक धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामान फेंका गया. इससे शहरी क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहाैल बन […]
लोहरदगा : जिले में गुरुवार एक बार फिर शांति भंग करने को साजिश की गयी. समाहरणालय के पीछे स्थित एक धार्मिक स्थल में चादर जलाने का प्रयास किया गया. किस्को प्रखंड के अरेया गांव में एक धार्मिक स्थल में आपत्तिजनक सामान फेंका गया. इससे शहरी क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहाैल बन गया था.
शहरी क्षेत्र के कई विद्यालयाें काे बंद कर दिया गया. प्रशासन व प्रबुद्ध लाेगाें की सक्रियता से माहाैल शांत हुआ. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिले में बिल्कुल शांति और सौहार्द्र का माहौल है. गड़बड़ी करने व अफवाह फैलानेवालों पर नजर रखी जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
अरेया में ग्रामीणाें के साथ बैठक : अरेया गांव में घटी घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ रवि शंकर शुक्ला , एसडीपीओ राम सरेक राय, डीएसपी आशिष महली, बीडीओ सुरेंद्र उरांव, सीओ कुमारी गीतांजलि, किस्को व सेन्हा के थाना प्रभारी सहित अन्य लोग पहुंचे और पूरे मामले की पड़ताल की. ग्रामीणों के साथ बैठक की. लोगों ने एक स्वर से कहा कि समाज को तोड़ने का घिनौना कार्य करनेवाले लोगों को चिह्नित कर उन पर कारवाई करने की जरूरत है. बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement