दुर्गापूजा शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न
लोहरदगा : जिले में दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. फैलिन का असर जिले में भी देखने को मिला. तेज आंधी–तूफान के कारण पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की उपस्थिति कम थी. हालांकि पूजा समिति के सदस्यों के उत्साह में खराब मौसम बाधक नहीं बन सका. सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी के दिन लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम तथा मीडिया में लगातार आ रही खबरों के कारण भय का माहौल देखा गया.
पूजा पंडालों में वीरानी छाई रही. सड़कें वीरान रहे. पंडालों में दर्शनार्थियों के नहीं आने के कारण पूजा समितियों के सदस्यों द्वारा प्रतिमा का विसजर्न एक दिन बाद किया गया. मौसम में आई तब्दीली से लोगों को ठंड का एहसास हुआ. कई जगह लोग आग तापते देखे गये. मौसम के ठीक होने के पश्चात पूजा पंडालों में आये नुकसान को किसी तरह ठीक–ठाक कर दशमी के दिन दर्शनार्थियों के लिए पंडालों को पुन: खोला गया.
दूसरे दिन मां दुर्गे की प्रतिमा का विसजर्न विभिन्न जलाशयों में किया गया. केन्द्रीय दूर्गा पूजा समिति ने भी दूर्गा पूजा के मौके पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला तथा रावण दहन कार्यक्रम को एक दिन बाद करने का निर्णय लिया गया. तत्पश्चात 15 अक्टूबर को बक्सी डीपा में मेला का आयोजन कर रावण दहन का कार्यक्रम के साथ पूजा पंडालों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
मां दुर्गे की आराधना करने के बाद लोगों ने पुन: आने के वादे के साथ लोगों ने नम आंखों से लोगों ने मां को विदायी दी. सोमवार को दुर्गाबाड़ी एवं हरिजन पाठशाला में स्थापित प्रतिमा का विसजर्न किया गया. मंगलवार को शेष सभी पूजा समितियों के द्वारा मां की प्रतिमा का विसजर्न किया गया. प्रतिमा का विसजर्न के बाद एक अजीब सा खालीपन लोगों के दिलों में छाई रही.