13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को दिल्ली भेजा

लोहरदगा : जिले से नाबालिग बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर बहला–फुसला कर दिल्ली ले जाने का सिलसिला जारी है. बमनडीहा निवासी रिमझिम कुमारी को दलालों द्वारा दिल्ली भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है. रिमझिम कुमारी मिडिल स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्र है. उसे काम दिलाने के नाम पर बहाल–फुसला कर […]

लोहरदगा : जिले से नाबालिग बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर बहलाफुसला कर दिल्ली ले जाने का सिलसिला जारी है. बमनडीहा निवासी रिमझिम कुमारी को दलालों द्वारा दिल्ली भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है. रिमझिम कुमारी मिडिल स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्र है. उसे काम दिलाने के नाम पर बहालफुसला कर दलालों द्वारा दिल्ली भेज दिया गया है.

दिल्ली में राज प्लेसपेंट सेंटर द्वारा उसे चंडीगढ़ दाई का काम करने के लिए भेज दिया गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पीयूसीएल के जिला संयोजक नीरज कुंवर ने उक्त लड़की से बात की. लड़की ने बताया कि धोखे से दलालों के चंगुल में वह फंस गयी है. उसे काम दिलाने के बहाने दिल्ली भेज दिया गया है.

वह अपने घर लौटना चाहती है. किंतु दलालों द्वारा उसे बारबार धमकी दी जा रही है कि अपने घर में फोन कर बोल दो की हम ठीक हैं, और अपनी मर्जी से यहां आयें हैं. इस संबंध में पीयूसीएल नेता नीरज कुंवर ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें जैसे मिली, वे लड़की की मां बसंती देवी से मुलाकात कर बच्ची के संबंध में जानकारी लिया.

लड़की की मां बच्ची को वापस मंगाना चाहती है. पीयूसीएल नेता द्वारा राज प्लेसमेंट सेंटर से बात करने पर 15 अक्टूबर को लड़की को रांची भेज देने की बात कही गयी. रिमझिम को दिल्ली ले जाने में लोहरदगा का करचाटोली का एक दलाल एवं बुढ़ा खुखरा की एक महिला दलाल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें