कुडू (लोहरदगा) : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रखंड में लगभग आठ दर्जन घर ध्वस्त हो गये हैं. जानकारी के अनुसार प्रखंड के होपा निवासी केवल राम का घर बारिश से ध्वस्त हो गया.
इससे घर में रखे धान, चावल एवं अन्य सामान नष्ट हो गये हैं. प्रखंड के सलगी में तीन ग्रामीणों का घर बारिश से ध्वस्त होने की सूचना है. दूसरी तरफ कुडू नगर के धोबी टोला स्थित वरुण बैठा का घर बारिश से पूरी तरह ध्वस्त हो गया. कुडू बटम टोली निवासी तजमुल अंसारी का घर बारिश से ध्वस्त हो गया.
लगातार हो रही बारिश से प्रखंड मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जगह–जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. साथ ही कुडू नगर की स्थिति बदतर हो गयी है. इसके अलावे प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी घर ध्वस्त होने की सूचना मिल रही है.