18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस्को में निर्मित दुकानों की स्थिति जर्जर

किस्को/ लोहरदगा. किस्को थाना के बगल में बाजार समिति द्वारा लगभग 30 वर्ष पूर्व बनायी गयी मार्केट कंपलेक्स की स्थिति जर्जर हो गयी है. यहां 20 दुकान बनाया गया था. जिसे बेरोजगारों को न्यूनतम किराया में उपलब्ध करा कर व्यवसाय को प्रोत्साहित करना था. मार्केट कंपलेक्स में अधिकांश दुकान किराये पर लगा भी दी गयी. […]

किस्को/ लोहरदगा. किस्को थाना के बगल में बाजार समिति द्वारा लगभग 30 वर्ष पूर्व बनायी गयी मार्केट कंपलेक्स की स्थिति जर्जर हो गयी है. यहां 20 दुकान बनाया गया था. जिसे बेरोजगारों को न्यूनतम किराया में उपलब्ध करा कर व्यवसाय को प्रोत्साहित करना था. मार्केट कंपलेक्स में अधिकांश दुकान किराये पर लगा भी दी गयी. किरायेदार किराया भी दे रहे हैं, बावजूद इसके तीस वर्षों में एक बार भी बनाये गये दुकानों की मरम्मत नहीं करायी गयी. जिसके कारण अब दुकान ख्ंाडहर का रुप ले रही हंै. दुकानदार स्वयं भय के माहौल में दुकान खोलते हंै. दुकानदार अरविंद साहू, सुदामा साहू, संजय साहू, जाकिर अंसारी, विनोद साहू, रामनरायण साहू, अब्बास अशर्फी, अब्दुल अंसारी, मोती साहू, लरकु साहू, लाल गंधर्व नाथ शाहदेव, बालक साहू का कहना है प्रत्येक माह बाजार समिति को 360 रुपये किराया देते हैं. बावजूद इसके इसकी मरम्मत पर न तो प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधि कभी दुकानदारों की स्थिति जानना उचित समझते हैं. तत्कालीन उपायुक्त अराधना पटनायक द्वारा जर्जर दुकान भवनों का निरीक्षण किया गया था. इनके निर्देश पर इंजीनीयरों का दल यहां कई बार पहुंचा, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुआ. सिर्फ अधिकारियों द्वारा आश्वासन ही दुकानदारों को मिला है. यदि दुकानों क ो तत्काल मरम्मत नहीं करायी गयी, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें